Menu

के अनामलाई तमिलनाडु में बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट हैं | K Annamalai Tamil Nadu

के अन्नामलाई तमिलनाडु में बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट | K Annamalai BJP

K Annamalai Tamil Nadu

K Annamalai Tamil Nadu

नमस्कार दोस्तों! अन्नामलाई आज के दिन बहुत सारे लोग इस नाम से वाकिफ नहीं होंगे। आप सब लोग रियल लाइफ के सिंघम को तो जानते ही होंगे, लेकिन आज मैं आप लोगों को रियल लाइफ के सिंघम से मिलाने जा रहा हूं। 39 साल के अनामलाई तमिलनाडु में बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट हैं और तमिलनाडु के इतिहास के वो सबसे यंगेस्ट स्टेट प्रेसिडेंट हैं।

एक समय इंडियन पुलिस सर्विस में अपनी सर्विस दे चुके के अन्ना मलाई आज अपनी जिंदगी को देश के लोगों की सेवा करने के लिए पूरा का पूरा समर्पित कर चुके हैं। तमिलनाडु में अन्ना मलाई ने अपना और बीजेपी का नाम बहुत बड़ा कर दिया है। एक समय ऐसा था जब तमिलनाडु में बीजेपी की प्रेजेंस ना बराबर थी, लेकिन आज तमिलनाडु के गली-गली में लोग भारतीय जनता पार्टी को जानने लगे हैं और यह सब कुछ सिर्फ और सिर्फ के अन्ना मलाई के वजह से।

अन्ना मलाई तमिलनाडु में बीजेपी के लिए बहुत ज्यादा मेहनत किए हैं और आज के दिन बीजेपी के लिए एक बहुत ही इंपॉर्टेंट एसेट बन गए हैं। आखिर क्यों सोशल मीडिया में इतना हाइप है अन्नामलाई के बारे में और क्या अन्नामलाई भारत के अगले प्राइम मिनिस्टर बन सकते हैं चलिए देखते हैं इस वीडियो में। 2024 में तमिलनाडु एक नया इतिहास रचने जा रहा है।

मैं विशेष रूप से भाई अन्ना मलाई को अनेक अनेक शुभकामनाएं देता हूं। इस वीडियो को स्टार्ट करने से पहले मैं एक डिस्क्लेमर देना चाहूंगा कि हमारा चैनल किसी भी आदमी, किसी भी ऑर्गेनाइजेशन और किसी भी पार्टी को सपोर्ट नहीं करता है। इस वीडियो को फिर से आप एक केस स्टडी के जैसा ले सकते हैं और अगर किसी की जिंदगी से कुछ आपको सीखने को मिल रहा है, तो वह सीख को बस आप ले लीजिए।

शुरुआत करते वीडियो की 4 जून 1984 तमिलनाडु के एक छोटे से गांव करूर में एक किसान के घर में अन्ना मलाई जी का जन्म होता है। देखिए, तमिलनाडु और भारत में ये एक ऐसा समय था जब लोग अपने बच्चों को नहीं पढ़ाया करते थे, बेसिकली उनकी पढ़ाई में बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं किया करते थे, स्पेसिफिकली उस विलेज में बहुत सारे बच्चे नहीं पढ़ रहे थे।

लेकिन बचपन से अन्नामलाई को पढ़ाई में बहुत ज्यादा शौक था और उनके घर परिवार वालों ने उन्हें बहुत ज्यादा सपोर्ट किया। शुरू से ही अन्नामलाई जिस भी स्कूल में जाना चाहते थे, उनके फैमिली वाले उनका पूरा सपोर्ट करते थे। ऐसे करते-करते वो अपनी स्कूलिंग खत्म करते हैं और उसके बाद बीटेक कर ने वो पीएससी कॉलेज ऑफ कोयम बदूर चले जाते हैं।

देखिए, मल्टीपल इंटरव्यूज में अन्नामलाई ने बताया है कि कैसे वो अपने गांव के पहले लड़के थे जो कॉलेज जॉइन किए थे, यह अपने आप में एनमल के लिए एक बहुत बड़ी बात थी। यहां से वो बीटेक खत्म करते हैं और उसके बाद वोह एमबीए करने आईआईएम कॉलेज ऑफ लखनऊ चले जाते हैं और यहीं पे पहला मेजर टर्न लेता है।

उनका लाइफ करने तो वो एमबीए जाते हैं, लेकिन वो जब लखनऊ पहुंचते हैं, तो वहां उनको जिंदगी की रियलिटी के बारे में पता चलता है। देखिए, तमिलनाडु पहले से ही एक थोड़ा डेवलप्ड जगह रहा है, वहां पे ग्रास रूट लेवल तक जो गवर्नमेंट की पॉलिसीज रहती हैं, वो पहले से ही पहुंचती रहती हैं और उत्तर प्रदेश जैसे ही वो आते हैं, उन्हें जस्ट अपोजिट देखने को मिलता है।

उन्हें जस्ट अपोजिट देखने को मिलता है, जो सेलर रहता है, वह मुस्कुराता रहता है, यानी कि वह बहुत खुश रहता है। इतने से पैसे में ही। फिर आईआईएम में पढ़ते-पढ़ते वो बहुत स सारे एनजीओ से भी जुड़ जाते हैं। यहां वो ग्रास रूट लेवल में लोगों के साथ काम करते हैं और देखते हैं कि लोग कितने मुश्किल में एक्चुअली में जी रहे हैं।

वो यहीं पर डिसाइड कर लेते हैं कि वो अपने जीवन को लोगों की सेवा में लगाना चाहेंगे। इसलिए वो सोचते हैं कि आगे जाके वो यूपीएससी के एग्जाम देंगे। आखिरकार उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम निकाल लिया है उनकी पहली पोस्टिंग 2013 में होती है, और उनकी पहली पोस्टिंग कर्नाटका पुलिस डिपार्टमेंट में होती है, और यहां से आगे बढ़ते बढ़ते उनकी सेकंड पोस्टिंग एज अ एसपी उडपी में हो होती है।

यहां पे उनके लाइफ का सेकंड मेजर टर्न आने वाला था। देखिए, जब वो गवर्नमेंट सर्विस में थे, तो वो एक बहुत पॉपुलर फिगर बन चुके थे। उनके लिए रूल और लॉ बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट था और वो पेटी क्राइम को एंटरटेन नहीं करते थे। वो इतना ज्यादा पॉपुलर थे कि लोग उनकी ईमानदारी के बारे में अपने घर पे भी बात किया करते थे।

तो उनका जब एक जगह से दूसरी जगह तबादला किया जाता था, तो लोग पुलिस स्टेशन के सामने आ जाते थे यह बोलने के लिए कि हमें अनामलाई यहीं पे चाहिए लेकिन कहानी में आगे बढ़ते हैं, वो उडपी में आ जाते हैं। यहां पे एक दिन एक बहुत ही दुखद घटना घटती है, एक 10 स्टैंडर्ड लड़की का रेप और मर्डर कर दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *